केजरीवाल की 'जीत' के बाद स्टूडियो में पत्रकार ने किया डांस, आपस में भिड़ रहे TV एंकर

Published : Feb 12, 2020, 03:29 PM ISTUpdated : Feb 12, 2020, 04:02 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए। आम आदमी पार्टी को 62 और भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटों पर जीत मिली है। मतगणना के दिन एक टीवी चैनल का फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, इस फुटेज में सीनियर पत्रकार स्टूडियो के अंदर डांस करते दिख रहे हैं। अब डांस वीडियो को लेकर कई न्यूज एंकर्स की आपसी भिड़ंत देखने को मिल रही है।   

PREV
15
केजरीवाल की 'जीत' के बाद स्टूडियो में पत्रकार ने किया डांस, आपस में भिड़ रहे TV एंकर
एंकर्स की भिड़ंत कैसे शुरू हुई, उससे पहले वीडियो में क्या है ये जान लेते हैं। वीडियो अंग्रेजी के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल का है। मतगणना के दौरान स्टूडियो के अंदर पैनल डिस्कशन के लिए लोग बैठे हुए हैं। इसी दौरान सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई प्लेट में काजू कतली लेकर खड़े होते हैं और एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन, डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता को बुलाते हैं।
25
राजदीप के कहने पर म्यूजिक स्टार्ट किया जाता है। शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह ओ बादशाह' के गाने पर प्रदीप गुप्ता ने स्टेप्स किए। इस दौरान राजदीप भी उनका साथ देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। फिर राजदीप कहते हैं कि चुनावी नतीजों का अनुमान लगाना बेहद मुश्किल काम होता है। अमित शाह ने 45 सीटों का अनुमान लगाया था।.... असली शहंशाह (प्रदीप गुप्ता) यहां है। राजदीप नतीजों के सटीक अनुमान के लिए प्रदीप की तारीफ करते हैं और उन्हें काजू कतली खिलाते हैं। बताते चलें कि एक्सिस माई इंडिया ने संबन्धित टीवी चैनल के लिए सर्वे में आप को 59-68 और बीजेपी को 2-11 सीटें दी थीं। एंकर्स की ओर से स्टूडियो में डांस इसी अनुमान के सच होने का एक तरह से सेलिब्रेशन था।
35
लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद विवाद भी होने लगा है। कुछ लोगों ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की जीत पर टीवी स्टूडियो में पत्रकार ने डांस कर जश्न मनाया। विवाद टीवी एंकर्स के बीच बहस का विषय तब बन गया जब एक दूसरे प्रतिष्ठित टीवी चैनल के एंकर ने इसे रीट्वीट कर राजदीप की पत्रकारिता पर निशाना साधा।
45
दूसरे चैनल के एंकर ने वीडियो के आधार पर लिखा, "स्टूडियो डांस का आयोजन सेकुलर/ न्यूट्रल जर्नलिस्ट द्वारा किया जा रहा है और ये पत्रकारिता पर बोलने का दुस्साहस करते हैं। उनका (राजदीप) 30 साल का माइंडसेट दिख रहा है।" राजदीप ने भी पलटकर जवाब दिया और लिखा, "हां सर मेरे रॉक स्टार पोलस्टार के लिए हम डांस कर जश्न मना रहे हैं। अगली बार हम गाना भी गाएंगे। आप पत्रकारिता के रूप में घोर अपमान हैं और अपने मास्टर की आवाज पर गाते और नाचते हैं। और नफरत भी फैलाते हैं।" राजदीप पर कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सवाल उठाए। हालांकि उन्हें तमाम लोगों ने सपोर्ट भी किया।
55
राजदीप जिस चैनल के लिए काम करते हैं, उसी की एक फीमेल एंकर ने वीडियो का बचाव करते हुए सवाल उठाने वाले एंकर पर ही निशाना साध दिया। राजदीप के पक्ष में लिखा, "कम से कम आप तो पत्रकारिता के बारे में बात न ही कीजिए। आपने बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत एक कमोडिटी चैनल में दालों का भाव बताते हुए की है।" फ़ीमेल एंकर ने राजदीप के पक्ष में यह भी लिखा, "आपका करियर उनके(राजदीप) अनुभव का आधा भी नहीं है।"

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories