राजनीति में रविंद्र की पत्नी रिवाबा का ये डेब्यू मैच था.. 10 फोटो में जानिए कैसी रही पहली पारी 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर की सीट इस बार काफी चर्चा में रही। वजह थी, यहां से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना। चुनाव से पहले प्रचार अभियान के दौरान रविंद्र जडेजा ने कहा था कि राजनीति में रिवाबा का यह डेब्यू मैच है। उन्होंने यह भी कहा था कि वे अपने कुछ खास दोस्तों, संभवत: उनका इशारा भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कुछ स्टार खिलाड़ियों की ओर था, को बुलाएंगे। हालांकि, चुनाव बीत गया, मगर ऐसा कोई क्रिकेट टीम का दोस्त दिखा नहीं। बहरहाल, आइए तस्वीरों में जानते हैं रिवाबा का डेब्यू मैच कैसा रहा। 

Ashutosh Pathak | / Updated: Dec 08 2022, 03:42 PM IST
110
राजनीति में रविंद्र की पत्नी रिवाबा का ये डेब्यू मैच था.. 10 फोटो में जानिए कैसी रही पहली पारी 

रिवाबा चुनाव जीत गई हैं। उन्हें 84 हजार 336 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विपेंद्र सिंह जडेजा को 22 हजार 822 वोट मिले। वहीं, आप नेता कर्षणभाई करमुर को 33 हजार 800 वोट मिले। 

 

210

रिवाबा के नामांकन के दौरान पूर्व सीएम विजय रूपानी, जामनगर की सांसद पूनम मॉडम और जामनगर उत्तर सीट के तत्कालीन विधायक धमेंद्र सिंह जडेजा भी थे। 

310

एक इंटरव्यू में रवींद्र जडेजा ने बताया था कि, उन्हें रिवाबा आकर्षक, शिक्षित और समझदार लगी थीं। उनमें यही क्वालिटी देखकर उन्होंने उन्हें अपना जीवनसाथी बनाने की सोची और पूरी कर ली। रिवाबा 2019 से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं। 

410

दरअसल, पार्टी इस सीट पर रिवाबा को उतारकर सत्ता विरोधी लहर को कुछ कम करना चाहती थी। महिला और फ्रेश उम्मीदवार के तौर पर रिवाबा पार्टी को फिट दिखीं। 

 

510

रिवाबा साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं और लगातार सामाजिक गतिविधियों में लगी रहीं हैं। रवींद्र और रिवाबा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। 

610

रविंद्र जडेजा की रिवाबा से मुलाकात उनकी बहन नैना ने 2015 में करवाई थी। हालांकि, जडेजा पहले मिलने को तैयार नहीं थे, लेकिन बहन की जिद के आगे उनकी नहीं चली, और नैना ने जडेजा को रिवाबा से मिलवाया। 

710

चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रविंद्र जडेजा ने कहा था कि वे तो सेलिब्रिटी हैं, मगर उनकी पत्नी रिवाबा आम आदमी हैं। उन्हें सभी के सहयोग की जरूरत है। 

810

जामनगर उत्तर सीट पर पहले चरण में यानी 1 दिसंबर को वोटिंग थी। रिवाबा जडेजा ने 14 नवंबर को नामांकन दाखिल किया था। 

910

रिवाबा के खिलाफ इस बार खुद उनकी ननद नयनाबा और ससुर ने भी चुनाव प्रचार किया। दोनों ने जनता से रिवाबा को वोट नहीं करने की अपील भी की थी। 

1010

रिवाबा पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रहीं हैं। 2016  में उनकी शादी रविंद्र जडेजा के साथ हुई थी। 2019 में वे भाजपा से जुड़ीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos