Published : Dec 01, 2022, 07:18 PM ISTUpdated : Dec 01, 2022, 07:20 PM IST
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई। पहले चरण के लिए 89 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए। चुनाव आयोग के अनुसार करीब 59 प्रतिशत वोटर्स ने वोटिंग प्रॉसेस में हिस्सा लिया। लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने के लिए बजुर्गों के साथ-साथ युवाओं में भी उत्साह देखा गया। आइए तस्वीरों में देखते हैं आज हुई वोटिंग झलक।
यह तस्वीर गुजरात के भुज जिले की है, जहां नवविवाहित जोड़ा शादी के तुरंत बाद वोट देने पोलिंग बूथ पर पहुंचा।
210
यह तस्वीर गिर सोमनाथ जिले की है, जहां बुजुर्ग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर जा रहे हैं।
310
यह तस्वीर गिर सोमनाथ जिले के बनेज की है और यह पोलिंग बूथ सिर्फ एक वोटर के लिए बनाया गया। तस्वीर में दिख रहे ये वोटर हैं महंत हरिदासजी उदासीन।
410
यह तस्वीर भरुच जिले के अलीबेट की है, जहां शिपिंग कंटेनर को पोलिंग बूथ बनाया गया है। दरअसल, स्थायी पोलिंग बूथ नहीं होने से लोगों को वोट देने दूर जाना होता था।
510
भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को साणंद में रोड शो किया। यहां दूसरे चरण में वोटिंग होगी।
610
यह तस्वीर सूरत की है, जहां वोटर्स वोट देने के बाद अंगुली पर लगी स्याही का निशान दिखा रहे हैं। सूरत में 16 विधानसभा सीट हैं।
710
यह तस्वीर गिर सोमनाथ जिले की है, जहां वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अमिट स्याही का निशान दिखा रहे हैं।
810
यह तस्वीर राजकोट जिले की है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
910
यह तस्वीर गुजरात के राजकोट जिले की है, जहां वोटर्स पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े हैं।
1010
यह तस्वीर राजकोट जिले के एक पोलिंग बूथ की है, जहां वोट देने के लिए वोटर्स अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।