भूपेंद्र पटेल ने इस बार भी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्हें 2 लाख 13 हजार 530 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अमी याग्निक को महज 21 हजार 267 वोट मिले। वहीं, आप प्रत्याशी विजय पटेल को 16 हजार 194 वोट मिले। घाटलोडिया विधानसभा अहमदाबाद जिले की 21 विधानसभा सीट में से एक है। शहरी क्षेत्र की यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती रही है।