भाजपा ने ढेलिबेन ओडेदरा को राज्य की कुतियाना विधानसभा सीट से टिकट दिया है। उनकी शिक्षा भी दसवीं तक है और पेशा खेती है। हालांकि, कुल संपत्ति 3 करोड़ 27 लाख रुपए है, जबकि हर साल की कमाई 26 लाख 71 हजार रुपए है। ढेलिबेन को इस चुनाव में हार मिली। उन्हें कुल 34 हजार 32 वोट मिले, जबकि सपा के कांधलभाई जडेजा को 60 हजार 163 वोट मिले।