गोधरा विधानसभा सीट हमेशा से ही गुजरात की हॉट सीट सीट रही है। गोधरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2,79,000 मतदाता हैं और उनमें से 72,000 मुस्लिम हैं। इस साल, निर्वाचन क्षेत्र में चार प्रमुख उम्मीदवार कांग्रेस की स्मिता बेन दुष्यंतसिंह चौहान, आप के राजेश पटेल राजू , बीजेपी के सीके राउलजी और एआईएमआईएम के मुफ्ती हसन कचबा मैदान में हैं।