गुजरात चुनाव 2022: पीएम मोदी और अमित शाह ने डाला वोट, इन VIP सीटों पर दांव पर बड़े नेताओं की साख

अहमदाबाद(Gujrat). गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। इनमें अहमदाबाद की 16 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां आज गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से वोट करने की अपील की है। बता दें कि पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप के निशान पब्लिक स्कूल में वोट डाल दिया है। वहीं, पीएम मोदी के साथ साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी अपना वोट डाल दिया है। इसके आलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी परिवार के साथ मतदान कर दिया है। 

Ujjwal Singh | Published : Dec 5, 2022 8:35 AM IST
15
गुजरात चुनाव 2022: पीएम मोदी और अमित शाह ने डाला वोट, इन VIP सीटों पर दांव पर बड़े नेताओं की साख

बात करें प्रमुख सीटों की तो यहां के घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 3,74,000 मतदाता हैं, जिनमें से पटेल और रबारी बहुसंख्यक आबादी हैं। इसमें पाटीदार मतदाताओं का बहुमत भी है। इस सीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल खुद बीजेपी के प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अमी याग्निक से है। 
 

25

गुजरात की एक और सीट इस बार काफी चर्चा में हैं। वह सीट है वीरमगाम। यहां से बीजेपी ने तेजतर्रार नेता हार्दिक पटेल को मैदान में उतारा है, जो इस साल की शुरुआत में कांग्रेस से बाहर हो गए थे। जबकि आप ने कुवर जी ठाकोर को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने विधायक लाखाभाई भारवाड़ को उम्मीदवार बनाया है। 

35

गोधरा विधानसभा सीट हमेशा से ही गुजरात की हॉट सीट सीट रही है। गोधरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2,79,000 मतदाता हैं और उनमें से 72,000 मुस्लिम हैं। इस साल, निर्वाचन क्षेत्र में चार प्रमुख उम्मीदवार कांग्रेस की स्मिता बेन दुष्यंतसिंह चौहान, आप के राजेश पटेल राजू , बीजेपी के सीके राउलजी और एआईएमआईएम के मुफ्ती हसन कचबा मैदान में हैं। 

45

दूसरी और अहमदाबाद में मणिनगर निर्वाचन है। ये सीट 1990 के दशक से अब तक भाजपा की गढ़ मानी जाती है। इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002, 2007 और 2014 में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। 2022 चुनाव में बीजेपी ने अमूलभाई भट्ट को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस से सीएम राजपूत और आप के विपुलभाई पटेल मैदान में हैं। 2022 की मतदाता सूची के अनुसार, मणिनगर में 2,76,935 पंजीकृत मतदाता हैं।

55

बता दें कि जिन 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिले शामिल हैं। दूसरे चरण में करीब 833 प्रत्याशी मैदान में हैं। अहमदाबाद की 16 शहरी सीटें भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 1990 के बाद से इस क्षेत्र में BJP का दबदबा रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos