हिमाचल के सोलन में ससुर और दामाद की एक दूसरे के खिलाफ चुनावी जंग बेहद रोचक है। इस विधानसभा सीट पर मुकाबले में बड़ा पेंच फंस गया है। 2017 में भी ससुर और दामाद की यह जोड़ी आमने सामने थी, लेकिन तब ससुर ने बाजी मारते हुए दामाद को बेहद कम वोटों से पटखनी दी थी।