सोलन(Himachal Pradesh). हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। हिमाचल में 12 नंवबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित होंगे। सभी राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग हथकंडे अपनाने में जुटी हुई हैं। सूबे की दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को पटखनी देने के लिए हर तरह की चाल चलने को तैयार हैं। इन सबके बीच सोलन विधानसभा सीट का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। इस सीट पर कांग्रेस ने जहां धनीराम शांडिल को मैदान में उतारा है वहीं बीजेपी ने उनके खिलाफ उन्हीं के दामाद डॉ राजेश कश्यप को टिकट देकर बड़ा दांव खेल दिया है।