नई दिल्ली. भारत में कनाडा के हाईकमिश्नर कैमरन मैके(Canadian High Commissioner to India Cameron Mackay) ने गुरुवार को यहां गुरुद्वारा बंगला साहिब का दौरा किया और सुविधाओं का जायजा लिया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) के सदस्यों ने कहा कि मैके और नई दिल्ली में कनाडा के हाईकमिशन के अन्य अधिकारियों ने लंगर (सामुदायिक रसोई) हॉल का दौरा किया और गुरुद्वारा की कोविड से संबंधित सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। मैके सुविधाओं से प्रभावित थे। DSGMC के एक मेंबर ने कहा कि मैके खासकर लंगर हॉल को देखकर वे खुश नजर आए। उन्होंने कोविड से संबंधित सहायता सहित अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली, जो यहां प्रदान की जा रही हैं। दौरे पर आए अधिकारियों के साथ DSGMC अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह कहलों भी थे। देखिए कुछ तस्वीरें...