भारतीय मूल के सत्या नडेला, माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। उन्होंने स्टीव बॉल्मर की जगह ली है। सत्या नडेला, माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ हैं, जबकि उनसे पहले यह पद केवल कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर के पास था। सत्य नडेला 1992 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े थे।