अमेरिका में 1 करोड़ की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने आईं 27 साल की नौक्षम चौधरी का क्या हुआ?

मेवात/चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव में मेवात जिला काफी चर्चा में रहा। एक तो इस जिले में भाजपा ने मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा। दूसरा पुन्हाना से पार्टी की युवा महिला प्रत्याशी नौक्षम चौधरी। नौक्षम चौधरी के बारे में खबरें आईं कि वो एक करोड़ की नौकरी छोड़कर विधानसभा चुनाव लड़ने आई हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2019 11:21 AM IST / Updated: Oct 25 2019, 07:45 PM IST

15
अमेरिका में 1 करोड़ की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने आईं 27 साल की नौक्षम चौधरी का क्या हुआ?
27 साल की नौक्षम चौधरी ने विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा की सदस्यता ली थी। वो हाई प्रोफाइल घराने से हैं। वो जज, और नौकरशाह माता पिता की संतान हैं। प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस की पास आउट ने यूके में भी पढ़ाई लिखाई की है।
25
बताया गया कि नौक्षम न्यूयॉर्क में कॉरपोरेट नौकरी कर रहे एथीन और एक करोड़ की सैलरी छोड़कर चुनाव लड़ने आई थीं।
35
भाजपा की ये युवा उम्मीदवार छात्रनेता भी रही है पर उसे मेवात जिले की पुन्हाना सीट पर मतदाताओं ने बुरी तरह से खारिज कर दिया। नौक्षम न सिर्फ चुनाव बल्कि तीसरे नंबर पर रहीं। इस सीट पर मोहम्मद इलियास ने 35092 वोट के साथ जीत दर्ज की। नौक्षम तीसरे नंबर पर रहीं और उन्हें सिर्फ 21421 वोट मिले।
45
मजेदार बात यह है कि नौक्षम का सपोर्ट करने के लिए बीजेपी के कई दिग्गज नेता उनके निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे थे। इनमें हेमा मालिनी भी शामिल हैं जिन्होंने पार्टी की युवा उम्मीदवार के कैम्पेन किया। मगर कुछ भी काम न आया।
55
चुनाव कैम्पेन में जिस तरीके नौक्षम को देखने और सुनने लोग उमड़ते थे, लगा था कि भाजपा के टिकट पर जीत जाएंगी। पर नतीजे नौक्षम के लिए मायूसी लेकर आए। उन्हें शायद और इंतजार करना होगा।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos