Published : Mar 10, 2022, 02:31 PM ISTUpdated : Mar 10, 2022, 02:40 PM IST
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ होते जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी यहां पर सरकार बनाने जा रही है। रुझानों को देखते हुए लग रहा है कि आप को पंजाब की जनता प्रचंड मैंडेट दिया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। जिसमें कांग्रेस और आप के सबसे ज्यादा मीम्स आ रहे हैं। जिसमें नवजोत सिंग सिद्घु, राहुल गांधी, कुमार विश्वास को निशाना बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर खालीस्तानी शब्दों का भी इस्तेमाल हो गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ट्विटर पर किस तरह से फोटोग्राफ शेयर कर रहे हैं।
पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब में कांग्रेस को मात्र 17 सीटों पर ही बढ़त बना पाए हैं जबकि उत्तराखंड, गोआ, मणिपुर, यूपी में भी कांग्रेस को बुंरी हार का सामना पड़ा है।
210
कनाडा में पंजाब चुनाव परिणाम देख रहे खालिस्तानी।
पंजाब में अमरिंदर सिंह, पंजाब के सीएम चन्नी, पजांग कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्घु को हार सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी की काफी मजबूत सरकार बनने जा रही है।
310
उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के परिणाम और कांग्रेस पार्टी की खराब स्थिति को देखने के बाद... लोग राहुल गांधी को दोहराते हैंः रहने दो बेटा तुमसे ना हो पएगा।
राहुल गांधी के लिए पांच राज्यों के चुनाव काफी अहम थे। अग उनके नेतृत्व में भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं यूपी में प्रियंका का जादू नहीं चल सका है।
410
इस बीच पंजाब में यूपी चुनाव के नतीजे देखने में लगे हैं सभी!
जहां बीजेपी को यूपी में प्रचंड बहुमत मिला है। साथ ही उत्तराखंड ,मणिपुर, गोआ में भी सरकार बनने जा रही है। जबकि पंजाब में बीजेपी कहीं नहीं दिखाई दी है।
510
कुमार विश्वास ने भारत-पाक मैच के समय पाकिस्तानी ब्रेकिंग टीवी की तरह पंजाब परिणाम देखकर अपना टीवी तोड़ दिया।
पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है। रुझान अगर नतीजों में बदलते हैं तो आप को पजाब में 90 सीटें मिल सकती है।
610
इस फोटो में अरविंद केजरीवाल और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान एक दूसरे के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है, जिस पर लिखा है सिद्घु के साथ दोस्ती खत्म, अब केजरीवाल हैं पक्के दोस्त।
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्घु अपनी सीट से हार गए हैं। वहीं चन्नी को भी हार का सामना करना पड़़ा है। जिसकी वजह से इस तरह के मीम्स बनते हुए दिखाई दे रहे हैं।
710
शुरुआती नतीजे देखने के बाद यूपी में बीजेपी और पंजाब में आप।
यूपी में यूपी में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है, 1985 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई सरकार दोबारा से रिपीट हुई है।
जबकि पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल को दरकिनार करते हुए पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया है।
810
पंजाब चुनाव परिणाम #मेम्स लेट्स गो अब हम 5 साल बाद कोशिश कर सकते हैं #कांग्रेस #बीजेपी #अकाली "नहं चलिये आजो"
पंजाब में कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया है, जबकि आम आदमी पार्टी को करीब 44 फीसदी वोट पड़ा है।
910
कोई नहीं,
पंजाब चुनाव के नतीजे देखने के बाद खालिस्तानी।
पजांब में अगर आम आदमी पार्टी को 90 सीटें मिल जाती हैं तो 1977 के बाद पहली बार होगा कि किसी अकेली पार्टी को 77 फीसदी सीटों पर जीत हासिल करेगी। 1977 से पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चल रहा है।
1010
पंजाब परिणाम देखने के बाद कुमार विश्वास।
जब से कवि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी से अलग हुए हैं, तब से पार्टी के साथ उनकी जुबानी जंग जारी है। इन चुनावों भी कुमार विश्वास की आप के साथ जुबानी जंग चली थी।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।