चार-चार लोगों के दो दो घेरे। मजाल है, कोई पहले घेरे के नजदीक भी आ जाए। इस सुरक्षा घेरे के बीच में सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकिरत कौर। वह अपने पिता का चुनाव प्रचार कर रही है। स्पोर्टस शूज, पंजाबी सूट और सिर पर चुन्नी, यानी पारंपरिक पंजाबी लिबास में वह दिन भर पापा के विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच प्रचार करती है। वह ज्यादा बोलती नहीं है। बस हाथ जोड़ती है। पापा के पक्ष में मतदान करने की अपील करती है और तुरंत आगे बढ़ जाती है। मीडिया से तो बिल्कुल बात नहीं करती। उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी ने बताया कि हरकिरत को मीडिया से बातचीत करने से मना किया गया है। वह किसी से राजनीति पर बात नहीं करती। क्यों? इस सवाल का हालांकि उसने जवाब नहीं दिया।