पांच राज्यों के दो मौजूदा और पांच पूर्व सीएम को मिली विधानसभा चुनाव में मात, जानिए इनके नाम

विधानसभा चुनाव का मौजूदा दौर अनोखा रहा है। जहां बीजेपी और आप उत्तर प्रदेश और पंजाब में भारी जीत हासिल करने की राह पर हैं, वहीं इन चुनावों में दो मौजूदा और पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी धूल चाटते हुए भी देख लिया है। इस बार अपनी सीट गंवाने वाले मुख्यमंत्रियों और पूर्व सीएम में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जैसे दिग्गज हैं। पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों का भी यही हश्र हुआ। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह, ये सभी अपनी सीटें हार गए। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा सीएम और पूर्व सीएम कहां से और कितनी सीटों से हारे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2022 1:33 PM IST / Updated: Mar 10 2022, 07:28 PM IST

17
पांच राज्यों के दो मौजूदा और पांच पूर्व सीएम को मिली विधानसभा चुनाव में मात, जानिए इनके नाम

चरणजीत सिंह चन्नी को मिली हार
पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़ें थे। चमकौर साहिब से उन्हेें आप कैंडीडेट के हाथों हार झेलनी पड़ी है। जबकि भादौड़ से भी चन्नी को आप नेता लाभ सिंह के हाथों हार मिली है।

27

उत्तराखंड के सीएम धामी हारे
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भले ही पार्टी को दोबारा से सत्ता में लाने में कामयाब साबित हुए हों, लेकिन अपनी खुद की सीट को नहीं बचा सके। उन्हें कांग्रेस के भुवन चंद कापड़ी के हाथों करीब 7500 वोटों से हार का सामना करना पड़ा।

37

प्रकाश सिंह बादल भी हारे
प्रकाश सिंह बादल अकाली दल के काफी सीनियर लीडर और पांच बार के सीएम रह चुके हैं। उन्हें लांबी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां ने 11,396 वोटों से मात दी है।

47

हरिश रावत को भी मिली मात
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को भी अपनी लालकुंआ सीट से हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने करीब 27 हजार वोटों से मात दी है। पिछली बार भी उन्हें यहां से हार नसीब हुई थी।

57

अमरिंदर सिंह भी हारे
पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस कद्दावर नेताओं में से एक रहे अमरिंदर सिंह को भी हार का मुंह देखना पड़ा पटियाला शहर सीट से उन्हें आम आदमी पार्टी के नेताओं के हाथों करीब 20 हजार वोटों के अंतर से हार देखनी पड़ी।

67

गोवा में चर्चिल भी हारे
गोवा राज्य में, पूर्व मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार चर्चिल अलेमाओ बेनौलिम विधानसभा सीट से खड़े हुए थे, जिन्हें आम आदमी पार्टी के वेंजी वेगास के हाथों करीब 1200 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। वैसे चर्चिल अलेमाओ गोवा के काफी सीनियर नेताओं में से एक हैं।

77

पंजाब की एकमात्र महिला पूर्व सीएम भट्टल भी हारी
वहीं दूसरी ओर पंजाब के इतिहास में एकमात्र महिला सीएम रही कांग्रेस की राजिंदर सिंह भट्टल भी चुनाव में हार गई है। लेहरा सीट से उम्मीदवार भट्टल को आम आदमी पार्टी के नेता बरिंदर कुमार गोयल से करीब 29 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos