गोवा में चर्चिल भी हारे
गोवा राज्य में, पूर्व मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार चर्चिल अलेमाओ बेनौलिम विधानसभा सीट से खड़े हुए थे, जिन्हें आम आदमी पार्टी के वेंजी वेगास के हाथों करीब 1200 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। वैसे चर्चिल अलेमाओ गोवा के काफी सीनियर नेताओं में से एक हैं।