कई मौकों पर ऐश्वर्या, कियारा आडवाणी के किरदार की तरह ही आउटफिट, एक्सेसरीज पहन लेती हैं, उनकी अदाएं भी काफी हद तक कियारा जैसी ही हैं। वहीं उनके कई लुक्स तो कियारा को भी मात दे देते हैं। वैसे ऐश्वर्या भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं, वो हीरोइनों के जैसे ही एक्टिंग करना भी जानती है।