दिशा पाटनी वैसे से हिन्दी फिल्मों में काम करती हैं। लेकिन उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म लोफर (2015) से की, जिसमें उनके अपोजिट एक्टर वरुण तेज थे। स्पोर्ट्स बायोपिक एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी (2016) में बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद, उन्होंने चीनी एक्शन कॉमेडी कुंग फू योगा (2017) में भी एक्टिंग की थी। बता दे कि ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चीनी फिल्मों में से एक है।