बेहद स्टाइलिश है अंबानी खानदान की नई बहू, Krisha की लेटेस्ट फोटो खुद हैं इस बात का सबूत

कृषा शाह अब कृषा शाह अंबानी (Krisha Shah Ambani) हो गई हैं। 20 फरवरी को उनकी अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) के साथ शादी हुई। कृषा शाह सोशल वर्कर के साथ एंटरप्रेन्‍योर भी हैं। अगर उनके फैशन सेंस (Krisha Shah Fasion Sense) और स्‍टाइल स्‍टेटमेंट की बात करें तो काफी कमाल का है। खूबसूरती में वो कई हिरोइन तक को मात देती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी डिस्‍को नाम की खुद की डिजिटल मार्केट‍िंग कंपनी है। वहीं मेंटल हेल्‍थ अवेयरनेस को लेकर कैंपेन भी चला रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर फैशन और स्‍टाइल के मामले में कि‍सी से कम नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 6:31 AM IST / Updated: Feb 21 2022, 02:14 PM IST
19
बेहद स्टाइलिश है अंबानी खानदान की नई बहू, Krisha की लेटेस्ट फोटो खुद हैं इस बात का सबूत

प्री वेडिंग सेरेमनी में कृषा शाह काफी खूबसूरत लग रही थीं। मेंहदी और हल्‍दी सेरेमनी में उन्‍होंने अपनी खूबसूरती से सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा और शादी में भी बेहद लाजवाब लग रही थीं।

29

प्री वेडिंग से लेकर शादी तक सभी सेरेमनी में कृषा शाह के दोस्‍त भी मौजूद रहे। कृषा ने अपने दोस्‍तों के साथ मस्‍ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस फोटो में भी उनके कपड़ों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी स्‍टालिश हैं।

39

कृषा शाह एंटरप्रेन्‍योर भी हैं। उनकी कंपनी का नाम डिस्‍को है, जो एक डिजिटल मार्केट‍िंग कंपनी है।

कुछ मौकों जय अनमोल भी उनकी कंपनी में साथ दिखाई दिए हैं।

49

कृषा शाह जितनी यंग और एनर्जी से भरपूर हैं, उनकी टीम काम करने वाले भी यंग हैं। साथ ही अपने वर्क फ्रंट में भी स्‍टाइल और फैशन को उतनी ही इंपोर्टैंस देती हैं।

59

कृषा शाह एक बिजनेसवुमन ही नहीं, बल्‍कि एक साेशल वर्कर भी हैं। वो एक मेंटल हेल्‍थ अवेयरनेस प्रोग्राम भी चला रही हैं। वास्‍तव में कोविड के दौरान लोगों के दिल और दिमाग पर कितना नेगेटिव असर देखने को मिला है उस पर काम कर रही हैं।

69

जब कृषा शाह की पहली बार अनिल अंबानी, टीना और जय अनमोल के साथ फोटो सामने आई थी, तब से ही इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उन्‍हें सर्च किया जा रहा है। कृषा और अनमोल की फोटोज खूब वायरल हुई थी और अब तो और ज्‍यादा हो रही हैं।

79

कृषा शाह खाली वक्‍त में अपने दोस्‍तों के साथ चिल भी करती हैं। उनके दोस्‍तों में अध‍िकतर उनकी टीम के मेंबर्स ही हैं, जिनके साथ मस्‍ती करती हैं।

89

कृषा शाह और अनमोल दोनों ही अपनी लाइफ को काफी पर्सनल रखते हैं। मीडिया से दूर रहने वाले कृषा और अनमोल के बारे में किसी इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि दोनों एक दूसरे डेट तक रहे हैं।

99

कृषा शाह लंदन में यूके स्थित‍ आईटी कंपनी असेंचर में जॉब करती थी। भारत लौटने के बाद उन्‍होंने अपना कारोबार शुरू किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos