मीट क्यूट : मीट क्यूट ( Meet Cute) एक तेलुगू फिल्म है, मानवविज्ञान ( anthropology) पर बेस्ड है जो सोनी लिव पर उपलब्ध है। यह यूथ जनरेशन के बीच रिश्तों की पांच अलग-अलग दिल को छू लेने वाली स्टोरी पर बेस्ड है। इसमें सत्यराज, रोहिणी मोलेटी, रूहानी शर्मा, आकांक्षा सिंह, अश्विन कुमार, वर्षा बोलम्मा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।