Published : Jul 16, 2022, 07:37 PM ISTUpdated : Jul 16, 2022, 07:45 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Liger Trailer of Vijay Deverakonda starrer movie releasing on 21 July : विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda) की लाइगर (Liger) का ट्रेलर 21 जुलाई को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। फिल्म मेकर्स ने बॉक्सिंग रिंग में विजय का एक नया पोस्टर शेयर किया है । यह बेहद दिलचस्प नज़र आ रहा है। इसके बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वहीं इसके ट्रेलर रिलीज के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसका अकड़ी- पकड़ी गाना पहले ही सुपरहिट हो चुका है। देखें इस मूवी की चुनिंदा और बेहद दिलचस्प पिक्स...
विजय देवरकोंडा स्टारर मूवी का ट्रेलर 21 जुलाई को रिलीज़ हो रहा है। ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ की जाएगी।
28
पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म मेकर्स ने लिखा, "इंडिया! मास ऑन - 21 जुलाई। एक्शन ऑन - 21 जुलाई। एंटरटेनमेंट ऑन - 21 जुलाई। # लीगर ट्रेलर 21 जुलाई को। तेलुगु। हिंदी। तमिल। कन्नड़। मलयालम।"
38
अकड़ी पकड़ी रिलीज़ होते ही हुआ हिट
हाल ही में लाइगर का पहला गाना अकड़ी पकड़ी रिलीज़ हुआ और ये बेहद पसंद किए जाने वाला गीत बन गया। इस गाने में विजय देवरकोंडा और लीड एक्ट्रेस के तौर पर अनन्या पांडे एक्ट कर रही हैं।
48
विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे ने अपने किलर मूव्स और ग्लैमर अदाओं के जरिए स्टेज पर आग लगा दी थी। फुट-टैपिंग डांस नंबर गीत को मोहसिन शेख और अज़ीम दयानी ने मिलकर लिखा है।
58
लॉकडाउन में लिखा गया गाना
इस गाने को लेकर गीतकार मोहसिन ने खुलासा किया कि गाने का पहला जैमिंग सेशन एक कॉन्फ्रेंस वीडियो कॉल पर किया गया था। जी हां, अकड़ी पकड़ी लॉकडाउन के दौरान बनाया गया था । "मैंने यह गीत अपने सह-लेखक अज़ीम दयानी के साथ लिखा था, जो लाइगर एल्बम के music supervisor भी थे।
68
हालांकि सिर्फ गाना ही नहीं, इस फिल्म के बारे में इस समय खूब चर्चा हो रही है। विजय का नया पोस्टर, जो एक सप्ताह पहले जारी किया गया था, इसने भी इंटरनेट पर आग लगा दी थी, एक्टर ने इसमें अपनी ज़ोरदार मशल्स दिखाई दी थी।
78
पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित, लाइगर का ट्रेलर 10 जुलाई को रिलीज होने की उम्मीद है। पूर्व दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन ( Mike Tyson) भी इस फिल्म से इंडियन फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं।
88
पुरी कनेक्ट के सहयोग से, बॉलीवुड के प्रमुख प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस ( Dharma Productions) द्वारा संयुक्त रूप से लाइगर का प्रोडक्शन किया जा रहा है।