शाही घर में रहना-ग्लैमरस लाइफ जीना, ये कोई एक्ट्रेस नहीं, बल्कि इस भारतीय बिजनेसमैन की वाइफ हैं

नताशा पूनावाला हर सेलिब्रिटी की पार्टी में नजर आती हैं। सोशल मीडिया के लिए तो नताशा हमेशा से एक सनीसनी रहीं हैं। नताशा बॉलीवुड हीरोइन करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा और करन जौहर की खास दोस्त हैं। करीना की फैमिली पार्टी में नताशा जरूर शिरकत करती हैं। वे एक रॉयल लाइफ जीती हैं। नताशा को फैशन आइकॉन भी माना जाता है।

Rupesh Sahu | Published : Sep 17, 2021 8:02 AM IST / Updated: Sep 17 2021, 03:08 PM IST
18
शाही घर में रहना-ग्लैमरस लाइफ जीना, ये कोई एक्ट्रेस नहीं, बल्कि इस भारतीय बिजनेसमैन की वाइफ हैं

 एंटेरटेनमेंट डेस्क । सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अपनी वैक्सीन के जरिए करोड़ों लोगों का दिल जीता है।  उनकी कंपनी ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनिका  ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन बना रही है। अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) हमेशा  चर्चाओं में रहती हैं।  नताशा पूनावाला बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह अपने फैशन और  लुक्स को लेकर तारीफें बटोरती हैं। 
 

28

 नताशा पूनावाला हर सेलिब्रिटी की पार्टी में नजर आती हैं। सोशल मीडिया के लिए तो नताशा हमेशा से एक सनीसनी रहीं हैं।  नताशा बॉलीवुड हीरोइन करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा और करन जौहर की खास दोस्त हैं। करीना की फैमिली पार्टी में नताशा जरूर शिरकत करती हैं। 
 

38

 नताशा पूनावाला एक स्टाइलिश वॉर्डरोब रखती हैं। एक इंटरव्यू में नताशा पूनावाला ने  इस बात का खुलासा किया कि वह अपने ड्रेसिंग स्टाइल के साथ प्रयोग करने से कतराती नहीं हैं। वह हर उस अटायर को पहनने में सहज महसूस करती हैं, जो उन्हें लोगों की नजरों में खूबसूरत दिखाए। वहीं वो करीना कपूर खान की गर्ल्स गैंग की मेंबर हैं। 

48

नताशा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला की वाइफ हैं। भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ जिन दो प्रमुख वैक्सीन को सबसे पहले  मंजूरी मिली हुई है, उनमें से कोविशील्ड को सीरम इंस्टीट्यूट ही बना रहा है। नताशा खुद भी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक के रूप में काम कर रही हैं।  नताशा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की एग्जीक्यूनटिव डायरेक्टपर होने के साथ-साथ विलू पूनावाला फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं। वह 'ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट्स चिल्ड्रन्स प्रोटेक्शन फाउंड फॉर इंडिया' की भी चेयरपर्सन हैं।

58

नताशा और अदार से पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. बता दें कि नताशा ने स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्टडी  की है, वहीं अदार पूनावाला भी लंदन की वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी में पढ़ चुके हैं। दोनों की  मुलाकात लंदन में हुई, इसके बाद  दोनों ने साल 2006 में शादी की थी।
 

68

नताशा बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ बड़ी फैशन आइकॉन भी हैं, वे इंस्टाग्राम पर एपनी  तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं। वे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों के बेहद करीब हैं। लंदन में रहते हुए वो वहां भी मीडिया में अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। 

78

बॉलीवुड एक्ट्रेस यदि कोई फैशन ट्रेंड्स को फॉलो कर रही हैं, तो आप उस लुक में नताशा को नहीं देखेंगे, नताशा अक्सर कुछ नया करती रहती हैं। उनकी हर अदा उन्हें खास बनाती है । परफेक्ट मेकअप के साथ बोल्ड रेड लिप्स, स्मोकी आईज, बीमिंग हाइलाइटर और साइड पार्टेड हेयर्स में उनका  अवतार देखते बनता है।



 

88

नताशा सोशल मीडिया सनसनी हैं। अकेले इंस्टाग्राम पर उनके  लाखों फॉलोअर्स हैं। नताशा फैशन क्वीन मानी जाती हैं। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए वो कई बार रैंप वॉक भी कर चुकी हैं। नताशा, बॉलीवुड एक्ट्रेस की पार्टियों में शामिल होती रहती हैं। वे करीना कपूर के बेहद करीब हैं। मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी उनकी बेस्टफ्रेंड हैं। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन के भी वो करीब ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos