बता दें कि इस फिल्म से बॉलीवुड के दो सबसे बड़ी स्टार फैमलियों के बच्चे डेब्यू करने जा रहे हैं। अगस्तय नंदा, श्वेता नंदा के बेटे, नव्या नवेली के भाई और अमिताभ बच्चन के पोते हैं, वहीं सुहाना, आर्यन खान की बहन और शाहरूख खान की बेटी हैं। नव्या नवेली और आर्यन खान के बीच के किस्से बॉलीवुड की गॉसिप चटखारों के साथ सुने जाते हैं।