Urfi Javed के वॉशरूम से निकलते ही फटी रह गईं थी लोगों की आंखें, Friend के पड़ोसियों ने मचा दिया था हंगामा

एंटरटेनमेंट डेस्क । उर्फी जावेद का नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं रहा, इस समय वो इंटरनेट पर सनसनी बनी हुईं हैं। यूजर्स लगातार उनसी जुड़ी जानकारी को खोज रहे हैं। उर्फी जावेद ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उर्फी ने अपने स्ट्रगल और ऑडीशन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उर्फी ने बताया कि वह घर से साधारण कपड़े पहनकर निकलती थीं, इसके बाद ऑडिशन देने के लिए वो किसी फ्रेंड का घर तलाशती थीं जहां वो चेंज कर सके। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2021 4:41 PM IST / Updated: Sep 21 2021, 10:20 PM IST
16
Urfi Javed के वॉशरूम से निकलते ही फटी रह गईं थी लोगों की आंखें, Friend के पड़ोसियों ने मचा दिया था हंगामा

एंटरटेनमेंट डेस्क । उर्फी जावेद का नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं रहा, इस समय वो इंटरनेट पर सनसनी बनी हुईं हैं। यूजर्स लगातार उन से जुड़ी जानकारी को खोज रहे हैं। 

 

26

उर्फी जावेद ने किया चौंकाने वाला खुलासा
उर्फी जावेद ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उर्फी ने अपने स्ट्रगल और ऑडीशन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उर्फी ने बताया कि वह घर से साधारण कपड़े पहनकर निकलती थीं, इसके बाद ऑडिशन देने के लिए वो किसी फ्रेंड का घर तलाशती थीं जहां वो चेंज कर सकें। 

36

वॉशरूम से निकलते ही फटी आंखों से देख रहे थे लोग
उर्फी ने बताया कि एक बार तो ऐसा हुआ था कि वो किसी जगह सलवार कमीज पहनकर ऑडिशन देने गईं थी, वहीं दूसरा ऑडिशन में शॉर्ट ड्रेस पहनकर  देना था, इस दौरान जब वो वॉशरूम सूट पहनकर गई और बाहर शॉर्ट ड्रेस में निकली, तो वहां के लोग हक्का-बक्का रह गए थे। उस दिन उन्हें अपने इस ड्रेस चेंज करने को लेकर सोचना पड़ा था।  

46

आस-पास के रेस्त्रां में बदलती थी कपड़े
बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने बताया कि जब वो ऑडिशन के लिए जाती थी तो रेस्टारेंट के वॉशरूम में जाकर ड्रेस चेंज करती थीं। कई बार उन्होंने ऐसा किया । ड्रेस चेंज करने को लकेर ही सबसे ज्यादा टेंशन उन्हें होती थी। कई बार उन्हें लोग गलत समझ लेते थे।   

56

शॉर्ट ड्रेस पर पड़ोसियों ने मचा दिया था हंगामा
उर्फी ने बताया कई बार तो वो अपने एक दोस्त के घर जाकर ड्रेस चेंज करती थी। इस पर एक हंगामा हो गया था । उर्फी ने बताया कि जब वो सलवार कमीज पहनकर दोस्त के घर जाती और शॉर्ट ड्रेस पहनकर निकलती  थी, तो आसपास के घरवालों को इससे बडी़ दिक्कत होती थी।  इसकी शिकायत उन्होंने  दोस्त के मकान मालिक से कर दी थी। इसके बाद उस दोस्त ने घर खाली करने के डर से मुझे ड्रेस चेंज करने देने से मना कर दिया था।  

66

बिग बॉस की सबसे हॉट कंटेस्टेंट
 बोल्ड इमेज के लिए मशहूर उर्फी जावेद बिग बॉस की सबसे हॉट कंटेस्टेंट थीं। उर्फी के सोशल मीडिया  प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटो मौजूद हैं।  उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में सीरियल 'बड़े भैय्या की दुल्हनिया' से की थी।फिलहाल वे किसी भी शो में नजर नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी

ये भी पढ़ें- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद

ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos