नई दिल्ली. सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग एक जगह पर इकट्ठे होकर इस्लामिक नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा कि चीन में 20 लाख लोगों ने इस्लाम कबुल किया है, क्योंकि मुस्लिम लोगों को कोरोना वायरस प्रभावित नहीं कर रहा है और इस वायरस के कारण किसी भी मुस्लिम की मौत नहीं हुई है। एक फेसबुक यूजर इम्तियाज खान ने भी इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया है, जबकि यह वीडियो लगभग साल भर पुराना है और इसका कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है।