AAP की मीटिंग में संजय सिंह ने विधायक को जूतों से पीटा, क्या है वायरल वीडियो का सच?
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की कथित मीटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दो नेता हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। एक शख्स, दूसरे शख्स पर ताबड़तोड़ जूते बरसाता भी दिख रहा है। वीडियो को फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप ग्रुप्स में खूब शेयर किया जा रहा है।
Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2020 1:10 PM IST / Updated: Mar 09 2020, 07:11 PM IST
वीडियो के साथ क्या दावा किया जा रहा है:- सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो को साझा कर ये दावा भी किया जा रहा है कि घटना, आम आदमी पार्टी यानी (AAP) की मीटिंग के दौरान का है और जूता बरसाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि आप के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह हैं। जबकि जूता खाने वाला शख्स आम आदमी पार्टी का ही एक विधायक है।
दावे में क्या लिख रहे हैं लोग:- फेसबुक पर ललितमोहन शर्मा नाम के के एक यूजर ने वीडियो साझा किया है। वीडियो पर हजारों व्यूज हैं। ट्विटर पर भी @sdtiwari नाम के हैंडल से शेयर वीडियो धड़ल्ले से रीट्वीट किया जा रहा है। कई यूजर्स ने वीडियो शेयर/रीट्वीट करते हुए लिखा, “झाड़ू की मीटिंग चल रही थी और संजय सिंह ने अपने विधायक को जूते से पीटा उसके बाद तो विधायक जी ने संजय सिंह का अच्छी तरह जूते से तेल पानी कर दिया। ” बताते चलें कि झाड़ू आम आदमी पार्टी का चुनाव निशान है।
वायरल दावे की सच्चाई क्या है:- वीडियो आप की मीटिंग का है ही नहीं। 6 मार्च 2019 की डेटेड कई रिपोर्ट्स जो घटना से जुड़ी हैं गूगल करने पर मिल जाएंगी। इनके मुताबिक, "घटना उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के रिव्यू मीटिंग के दौरान की है। साथ ही हाथापाई करने वाले बीजेपी के नेता हैं।"
करीब साल भर पहले सामने आई घटना राजनीतिक हलके में काफी चर्चित हुई थी। दरअसल, तब बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी (वीडियो में लाल जैकेट पहने दिख रहे) और बीजेपी के ही विधायक राकेश बघेल (सफ़ेद शर्ट पैंट में) के बीच मीटिंग में किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई। हाथापाई भी हुई। जिसके बाद काफी पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिला था। तब हाथापाई से जुड़े क्लिप सोशल मीडिया पर लोगों की बहस के केंद्र में थे।
निष्कर्ष:- अब साल भर पुरानी घटना से जुड़े वीडियो को गलत दावे के साथ साझा किया जा रहा है। बीजेपी नेताओं की हाथापाई को आप की मीटिंग का बताया जा रहा है। वीडियो के सतह किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है।