3 साल पूरा होने पर Jio की ओर से 555 रुपये का फ्री रीचार्ज, आखिर क्या है 'होली गिफ्ट' का वायरल सच?
नई दिल्ली. होली के त्योहार पर अक्सर कंपनियां अपने ग्राहकों को स्पेशल ऑफर देती रहती हैं। इस साल भी कई कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होली के मौके पर लुभावने ऑफर पेश किए हैं। त्योहारों के बहाने कई तरह के फेस्टिव ऑफर्स ग्राहकों के सामने दिए जा रहे हैं। इसी बीच चर्चा है कि जियो ने भी अपने उपभोक्ताओं को होली के मौके पर खास ऑफर दिया है।
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें रिलायंस जियो की ओर से भी ग्राहकों को होली के मौके पर 555 रुपये के फ्री रीचार्ज का दावा किया जा रहा है।
जियो ने हाल ही में 555 रुपए का नया रिचार्ज पेश किया था। इसमें ग्राहकों को लंबी वैधता के साथ डेटा मिलता है।
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि होली पर Jio के तीन साल पूरा करने की खुशी में कंपनी ने अपने 555 रुपए को बिलुकल फ्री कर दिया है।
कोई कस्टमर होली यानी 10 मार्च तक जियो के इस तोहफे का फायदा उठा सकते हैं। ये मैसेज जियो होली ऑफर के नाम पर धड़ल्ले से शेयर हो रहा है।
मैसेज में लिखा है, "JIO होली OFFER, JIO INDIA। जियो अपने 3 साल पूरे होने की खुशी में और होली के शुभ अवसर पर, जियो अपने सभी यूजर को दे रहा है 555 का रीचार्ज फ्री में।
मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है। लिंक के नीचे लिखा है, "कृपया ध्यान दें, यह ऑफर केवल 10 मार्च तक मान्य है! इसलिए जल्द अपना फ्री रीचार्ज करें। नोट आप अपने परिवार के किसी सदस्य का रीचार्ज कर सकते हैं।
जियो की ओर से होली पर ऐसा कोई रीचार्ज प्लान फ्री में नहीं दिया गया है। होली पर जो मैसेज भेजा जा रहा है वो पूरी तरह से फर्जी है।
ऐसे फर्जी मैसेज के साथ शेयर की गई लिंक को क्लिक करना नुकसानदेह हो सकता है।
लिंक पर क्लिक करने के बाद आशंका है कि कोई आपके फोन को हक कर सकता या दूसरे डिटेल्स की जानकारी निकाल सकता है।
होली पर जियो के फ्री ऑफर के नाम से शेयर किया जा रहा मैसेज पूरी तरह से फर्जी है इसलिए ऐसे किसी भी मैसेज को साझा करने से बचें।