3 साल की बच्ची को उड़ा ले गई पतंग, हवा में खाई कलाबाजियां, FACT CHECK में सामने आई इस वीडियो की सच्चाई

Published : Jan 16, 2021, 03:25 PM ISTUpdated : Jan 16, 2021, 03:32 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों वीडियो और फोटोज वायरल होते हैं। ऐसे ही मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में एक बच्ची को विशालकाय पतंग साथ उड़ा ले जाती है। कुछ लोग इस वीडियो को गुजरात में आयोजित एक पतंग महोत्सव का बता रहे हैं।  फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो का सच क्या है? 

PREV
16
3 साल की बच्ची को उड़ा ले गई पतंग, हवा में खाई कलाबाजियां, FACT CHECK में सामने आई इस वीडियो की सच्चाई

बच्ची को उड़ा ले जाने वाली पतंग का वीडियो भयंकर वायरल है। पतंग के साथ उड़ी बच्ची को आसमान में कलाबाजियां खाते देख लोगों में हाहाकार मच जाता है। फिर बड़ी मशक्कत के बाद पतंग को नीचे उतार कर बच्ची को बचाया जाता है। ये वीडियो के सत्यापन के लिए हमने इसकी जांच-पड़ताल की। 

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “गुजरात में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पतंग उत्सव के दौरान 3 साल की बच्ची पतंग के साथ ही उड़ गई।”

36

फैक्ट चेक

 

girl Fly with huge kite कीवर्ड से सर्च करने पर हमें पता चला कि पतंग के साथ बच्ची के उड़ जाने का ये वीडियो ताईवान के ‘सिंचू इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल’ से संबंधित है। ये फेस्टिवल ताईवान की राजधानी ताइपे के दक्षिण में स्थित सिंचू शहर में मनाया गया था। इसी फेस्टिवल के दौरान एक तीन साल की बच्ची एक बड़ी पतंग में फंसकर उसके साथ ही हवा में उड़ गई थी और तकरीबन 30 सेकंड तक हवा में ही रही थी। 

 

इस बारे में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘सीएनन’ में विस्तृत रिपोर्ट्स छपी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में पीड़ित बच्ची के चेहरे और गरदन में चोटें आई थीं और उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया था। 

46

इस घटना का वीडियो ‘वॉशिंग्टन पोस्ट’ और ‘द टेलीग्राफ’ की वीडियो रिपोर्ट्स में देखा जा सकता है। 

56

ये घटना होने के बाद सिंचू शहर के मेयर लिन ची चीएन ने माफी भी मांगी थी। उन्होंने 30 अगस्त 2020 को चीनी भाषा में एक फेसबुक पोस्ट लिखी थी। घटना से जुड़ी जांच करने का भी आश्वासन दिया था। 

66

ये निकला नतीजा 

 

जांच-पड़ताल से साफ है कि, सोशल मीडिया पर मकरसंक्राति से जोड़कर जिस बच्ची के पतंग में उड़ जाने का वीडियो शेयर किया जा रहा है वो ताइवान का है। इसका भारत या गुजरात कहीं से कोई संबंध नहीं है। 

Recommended Stories