फेक चेक: इन दिनों हर तरफ WhatsApp की चर्चा है। दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप देखते ही देखते अनइंस्टॉल होने लगा। कारण बना इसके द्वारा लागू नया प्राइवेसी पॉलिसी वाला मैसेज। WhatsApp पर आरोप लगाया जा रहा है कि इस नए पॉलिसी के जरिये वो लोगों की पर्सनल बातें लीक कर सकता है और उसका एक्सेस लोगों की पर्सनल बातों पर हो जाएगी। इस बीच सिग्नल एप को भारत में लोकप्रियता मिली। लोग तेजी से WhatsApp अनइंस्टॉल कर सिग्नल एप को डाउनलोड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के एक लड़के ने सिग्नल एप बनाया है। लोगों से भारतीय द्वारा बनाए गए इस एप को डाउनलोड करने को कहा जा रहा है। साथ ही एक और मैसेज जो तेजी से वायरल हो रहा है, वो ये कि 6 महीने में WhatsApp बंद हो जाएगा। आइये आपको दोनों खबरों का सच बताते हैं...