फैक्ट चेक
girl Fly with huge kite कीवर्ड से सर्च करने पर हमें पता चला कि पतंग के साथ बच्ची के उड़ जाने का ये वीडियो ताईवान के ‘सिंचू इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल’ से संबंधित है। ये फेस्टिवल ताईवान की राजधानी ताइपे के दक्षिण में स्थित सिंचू शहर में मनाया गया था। इसी फेस्टिवल के दौरान एक तीन साल की बच्ची एक बड़ी पतंग में फंसकर उसके साथ ही हवा में उड़ गई थी और तकरीबन 30 सेकंड तक हवा में ही रही थी।
इस बारे में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘सीएनन’ में विस्तृत रिपोर्ट्स छपी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में पीड़ित बच्ची के चेहरे और गरदन में चोटें आई थीं और उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया था।