जंगल में लकड़ी बीनने गई लड़की का रेप के बाद काट डाला गला, क्या है वायरल फोटो का सच?
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक जंगल में एक सामूहिक बलात्कार पीड़िता का शव मिलने के दावे के साथ सोशल मीडिया पर सिर कटी लाश की फोटो वायरल हो रही है। एक यूजर सोनम सिंह ने ट्वीट किया- सहारनपुर में जंगल में लकड़ी बीनने गई लड़की के साथ हुआ गैंगरेप, दरिंदों ने गैंग रेप करने के बाद पीड़िता की निर्मम हत्या कर दी, इस मैसेज के साथ एक निर्मम हत्या की फोटो भी है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक पर इस खबर को देख लोग हैरान हैं और तेजी से शेयर कर रहे हैं।
Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2019 7:50 AM IST / Updated: Dec 08 2019, 01:22 PM IST
वायरल पोस्ट में क्या है? देश भर में गैंगरेप और रेप की खबरों के बीच इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है। लोग आक्रोशित हैं और हैदराबाद, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों में कई घटनाएं एक साथ खुल चुकी है। इस बीच सहारनपुर में लड़की के साथ रेप के बाद हत्या की खबर शेयर की जा रही है, लिखा गया कि क्या देश नरपिशाचों में बदल जाएगा।
दावे की सच्चाई क्या है? पोस्ट को वायरल होता देख हमने इसकी छानबीन की। गूगल सर्च इमेज में हमें ये तस्वीर 30 अक्टूबर, 2017 को प्रकाशित वनइंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, औरैया के कोतवाली क्षेत्र के भावपुर गांव में एक युवती का सिर कटा शव मिला था। यहां बलात्कार के बाद पीड़िता की हत्या कर दी गई थी। न्यूजट्रैक और पंजाब केसरी ने भी इस खबर को कवर किया था।
वायरल फोटो की असलियत क्या है? वहीं सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने भी इस खबर का खंडन किया है। सोशल मीडिया पर झूठे दावे और तस्वीर को सहारनपुर पुलिस ने भी एक ट्वीट में फेक न्यूज कारर देते हुए लिखा कि, क्षेत्र में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
निष्कर्ष ये साबित हो चुका है कि सोशल मीडिया पर 2017 में यूपी के औरैया में की घटना और फोटो को सहारनपुर में हुए एक हालिया मामले के रूप में वायरल किया जा रहा है, ये एक भ्रामक जानकारी है। हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर बलात्कार की गलत सूचनाओं के साथ न्यूज वायरल की जा रही है।