'भेष बदलकर निकले आमिर खान अपने हाथों से कर रहे गरीबों की मदद'...वायरल हुआ वीडियो, जानें सच

मुंबई. बॉलीवुड कलाकार लगातार लॉकडाउन में गरीबों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ज्यादा सुर्खियों में हैं। आमिर खान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं। एक वायरल वीडियो में लोगों ने इस बात की खुशी जताई और उन्हें शुक्रिया कहा कि अभिनेता ने लॉकडाउन में गरीबों को एक किलो आऐटे के साथ 158-15 हजार रू. बांटे। इसके अलावा सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला वीडियो एप टिक टॉक पर मिस्टर खान का एक वीडियो और वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर साधारण कपड़ों में भीड़ में भटकते नजर आ रहे हैं। कोई उन्हें पहचान नहीं रहा। वीडियो के साथ दावा है कि आमिर खान भेष बदलकर लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहे हैं।


फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आमिर खान के लॉकडाउन में पैसे बांटने के फेक वीडियो (Aamir Khan Distributing Money In lockdown Fake Video) की सच्चाई क्या है?  
 

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2020 12:02 PM IST / Updated: May 04 2020, 05:47 PM IST

17
'भेष बदलकर निकले आमिर खान अपने हाथों से कर रहे गरीबों की मदद'...वायरल हुआ वीडियो, जानें सच

बीते दिनों सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि आमिर खान ने गरीबों को ट्रक भरकर आटे के एक-एक किलो के पैकेट भेजे, जिसके अंदर 15 हजार रुपये भी रखे हुए थे। हालांकि इस बात को लेकर उस समय कोई भी पुष्टि नहीं की गई थी। पर ये वीडियो और खबर, टिक-टॉक, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सभी जगह बहुत वायरल हुआ था। अब आमिर खान का एक और वीडियो चर्चा में है।

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

टिक टॉक पर वायरल इस वीडियो में आमिर खान नजर आ रहे हैं। वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, गरीबों की मदद करने भेष बदलकर पहुंचे आमिर खान, गरीबों के मसीहा आमिर सर को दिल से सैल्यूट। 

37

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

 

इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अभिनेता आमिर खान लॉकडाउन में मुंबई में गरीब और बेसहारा मजदूर परिवारों की मदद कर रहे हैं। वो खुद सड़कों पर भीड़ में भेष बदलकर घूम रहे हैं और पैसा, खाना जो हो सके मदद दे रहे हैं। 

 

हालांकि पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है कहीं कोई गाड़ी निकलने की छूट नहीं है। ऐसे में वीडियो में दिखने वाला भारी ट्रैफिक वीडियो की सत्यता पर शक पैदा करता है। 

47

आपको बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर आमिर खान के नाम एक और वीडियो वायरल हुआ था। उसमें दावा किया गया कि, अभिनेता ने मुंबई स्लम में आटे का ट्रक भिजवाया जिसमें उन्होंने 15-15 हजार रू. बांटे। उन्होंने रहस्यमयी तरीके से लोगों की मदद की और अपना नाम भी सामने नहीं आने दिया। 

 

19 अप्रैल को टिकटॉक नामक एप पर पोस्ट किया गया था। क्रेजी ट्रैवलर के नाम से समीर खान ने यह वीडियो पोस्ट किया था। इस पूरे वीडियो में उन्होंने कहीं भी आमिर खान का नाम नहीं लिया। उन्होंने किसी और व्यक्ति का भी नाम नहीं लिया, केवल इस गुमनाम दानकर्ता का शुक्रिया अदा किया। 

57

सच क्या है? 

 

हाल ही में खुद आमिर खान ने इस बात को लेकर ट्वीट किया है। एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं वो इंसान नहीं हूं जिसने आटे के पैकेट में पैसे रखे थे, यह या तो पूरी तरह झूठी खबर है या फिर रॉबिनहुड खुद इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते हैं. सुरक्षित रहें।" 

67


अब हम आपको टिक टॉक के वायरल इस वीडियो की कहानी सच्चाई बताते हैं। दरअसल हमने यूट्यूब पर आमिर खान (aamir khan roaming on road) कीवर्ड के साथ सर्च किया तो हमें ये वीडियो मिला। आमिर खान का ये वीडियो साल 2016 का है जब वो भेष बदलकर कोलकाता की सड़कों पर घमू रहे थे।

 

उन्होंने क्रिकेटर सौरभ गांगुली के साथ भी ये प्रैंक किया था कोई उन्हें पहचान नहीं पाया था। बाद में सब बहुत हंसे। हालांकि आमिर जनता के बीच सीखने और अपने किरदार में नेचुरल टच लाने के लिए ऐसा करते हैं। 

77

बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) ने अभी तक दान की गई एक भी चीज के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा नहीं किया है। उन्होंने हाल में परिवार के साथ घर में ही मूवी प्लान की फोटो शेयर की थी जो काफी पसंद की गई। 

 

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें वह जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। आमिर खान की यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos