आपको बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर आमिर खान के नाम एक और वीडियो वायरल हुआ था। उसमें दावा किया गया कि, अभिनेता ने मुंबई स्लम में आटे का ट्रक भिजवाया जिसमें उन्होंने 15-15 हजार रू. बांटे। उन्होंने रहस्यमयी तरीके से लोगों की मदद की और अपना नाम भी सामने नहीं आने दिया।
19 अप्रैल को टिकटॉक नामक एप पर पोस्ट किया गया था। क्रेजी ट्रैवलर के नाम से समीर खान ने यह वीडियो पोस्ट किया था। इस पूरे वीडियो में उन्होंने कहीं भी आमिर खान का नाम नहीं लिया। उन्होंने किसी और व्यक्ति का भी नाम नहीं लिया, केवल इस गुमनाम दानकर्ता का शुक्रिया अदा किया।