मुंबई. बॉलीवुड कलाकार लगातार लॉकडाउन में गरीबों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ज्यादा सुर्खियों में हैं। आमिर खान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं। एक वायरल वीडियो में लोगों ने इस बात की खुशी जताई और उन्हें शुक्रिया कहा कि अभिनेता ने लॉकडाउन में गरीबों को एक किलो आऐटे के साथ 158-15 हजार रू. बांटे। इसके अलावा सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला वीडियो एप टिक टॉक पर मिस्टर खान का एक वीडियो और वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर साधारण कपड़ों में भीड़ में भटकते नजर आ रहे हैं। कोई उन्हें पहचान नहीं रहा। वीडियो के साथ दावा है कि आमिर खान भेष बदलकर लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहे हैं।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आमिर खान के लॉकडाउन में पैसे बांटने के फेक वीडियो (Aamir Khan Distributing Money In lockdown Fake Video) की सच्चाई क्या है?