फैक्ट डेस्क
पड़ताल में पता चला कि भगवंत मान की ओरिजनल तस्वीर से छेड़छाड़ करके उनके हाथ के पास गिलास रखा गया है। जांच में वायरल पोस्ट फेक साबित हुई। ओरिजनल तस्वीर 16 सितंबर 2020 की है।
पड़ताल की शुरुआत हमने गूगल रिवर्स इमेज से की। इस तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमारे हाथ असल तस्वीर लग गई। भगवंत मान के आधिकारिक फेसबुक प्रोफ़ाइल से अपलोड एक पोस्ट में हमें ओरिजनल तस्वीर मिली। यह पोस्ट 16 सितंबर को अपलोड किया गया था और असल तस्वीर में कहीं भी गिलास नहीं था। यह फेसबुक पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं।