FACT CHECK: ‘दाऊद इब्राहिम’ से गर्मजोशी से हाथ मिलाते दिखे अमिताभ बच्चन ? जानें वायरल तस्वीर का पूरा सच

फैक्ट चेक डेस्क. मुंबई पुलिस ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के बंगले ‘जलसा’ की सुरक्षा बढ़ा दी। इसकी वजह ये है कि हाल ही में अमिताभ की पत्नी जया बच्चन ने संसद में अभिनेत्री कंगना रनौत के बॉलीवुड को गटर कहने वाले बयान के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया था। इस बयान के बाद से जया ही नहीं, उनका पूरा परिवार कंगना समर्थकों के निशाने पर आ गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें अमिताभ बच्चन एक व्यक्ति के साथ गर्मजोशी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रहा शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 10:24 AM IST / Updated: Sep 18 2020, 04:06 PM IST

17
FACT CHECK: ‘दाऊद इब्राहिम’ से गर्मजोशी से हाथ मिलाते दिखे अमिताभ बच्चन ? जानें वायरल तस्वीर का पूरा सच

खबर लिखे जाने तक यह दावा करने वाली एक फेसबुक पोस्ट को तकरीबन 1000 लोग शेयर कर चुके थे। बहुत सारे लोग इस तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे को सच मान रहे हैं।

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

वायरल तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, “रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, पर मैं आपका गुलाम हूँ..! दाऊद इब्राहिम और अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीर अब रिलीज हो गई है, तभी तो जया बच्चन बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर तिलमिला गई है.! Shame on Amitabh Bachhan!”

 

यह दावा फेसबुक पर काफी वायरल है। ट्विटर पर भी काफी लोग इसे शेयर कर रहे हैं। 

37

एक यूजर ने यह दावा करने वाली एक पोस्ट पर कमेंट किया, “अमिताभ जी, अब आपको देशप्रेमी कहा जाए या देशद्रोही?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पूरे परिवार का बहिष्कार करो!” 
 

47

फैक्ट चेक

 

हमने देखा कि वायरल तस्वीर के नीचे एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कि अमिताभ बच्चन जिस शख्स के साथ हाथ मिला रहे हैं, वह दाऊद इब्राहिम नहीं बल्कि महाराष्ट्र का कोई नेता है.

 

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर यह हमें ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की 25 मार्च 2010 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें ये तस्वीर मौजूद है। यहां तस्वीर के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “राजीव गांधी सी लिंक की कमिशनिंग सेरेमनी में अमिताभ बच्चन के साथ अशोक चव्हाण”. रिपोर्ट के अनुसार, यह फोटो पीटीआई न्यूज एजेंसी की है। 
 

57

ठीक यही फोटो ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की 29 मार्च 2010 की एक रिपोर्ट में भी मिली। रिपोर्ट में लिखा है कि अमिताभ बच्चन बांद्रा वर्ली सी-लिंक (मुंबई का एक ब्रिज जो बांद्रा और वर्ली को जोड़ता है) के दूसरे चरण के उद्घाटन में गए थे जहां अशोक चव्हाण भी मौजूद थे. चव्हाण उस वक्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे।

67

एक रिपोर्ट में हमें बांद्रा वर्ली सी-लिंक के दूसरे चरण के उद्घाटन की कुछ और तस्वीरें भी मिलीं। इन तस्वीरों की तुलना वायरल तस्वीर से करने पर हमने पाया कि दोनो में अमिताभ बच्चन और अशोक चव्हाण ने एक ही कपड़े पहने हुए हैं।

77

ये निकला नतीजा 

 

यानी यह साफ है कि वायरल फोटो में अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण के साथ हैं न कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos