फैक्ट चेक
हमने देखा कि वायरल तस्वीर के नीचे एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कि अमिताभ बच्चन जिस शख्स के साथ हाथ मिला रहे हैं, वह दाऊद इब्राहिम नहीं बल्कि महाराष्ट्र का कोई नेता है.
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर यह हमें ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की 25 मार्च 2010 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें ये तस्वीर मौजूद है। यहां तस्वीर के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “राजीव गांधी सी लिंक की कमिशनिंग सेरेमनी में अमिताभ बच्चन के साथ अशोक चव्हाण”. रिपोर्ट के अनुसार, यह फोटो पीटीआई न्यूज एजेंसी की है।