FAKE CHECK: हिंदू नौकर संग भागी एक्टर खान की बेटी, जानें सोशल मीडिया पर फैले इस अफवाह का सच

फैक्ट चेक डेस्क. Actor Aamir khan daughter fake news: बॉलीवुड के कमाल के अभिनेता आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। अदाकारी और दरियादिली के लिए मिस्टर खान काफी प्रतिष्ठित हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बेटी इरा खान भी काफी चर्चित रहती हैं। पिछले साल 2020 में आमिर की बेटी अपने डिप्रेशन और रिलेशनशिप की खबरों से सुर्खियों में रहीं। लेकिन फेक न्यूज की एक मार उनकी पहचान पर दाग लगा रही है। बीते कुछ दिनों से एक अफवाह फेसबुक, ट्विटर पर वायरल है। इरा खान की एक फोटो तिलकधारी युवक के साथ वायरल है। यूजर्स का दावा है कि इस फोटो में नजर आ रहा युवक आमिर के घर का नौकर है, जो इरा को भगा कर ले गया। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2021 1:13 PM IST / Updated: Mar 01 2021, 07:07 PM IST
17
FAKE CHECK: हिंदू नौकर संग भागी एक्टर खान की बेटी, जानें सोशल मीडिया पर फैले इस अफवाह का सच

सोशल मीडिया पर आमिर खान की बेटी की सैकड़ों तस्वीरें वायरल हैं। फोटो शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम होकर वो किसी हिंदू लड़के के संग चली गई हैं। साथ ही इसमें लव जिहाद के कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।

 

27

वायरल पोस्ट क्या है?

 

एक फेसबुक यूजर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आमिर खान जो हिन्दुओं को नीचा दिखाने हिन्दु नौकर रखा था उसकी बेटी इरा खान अपने हिन्दु नौकर को लेके फरार ..!!”

 

37

फैक्ट चेक

 

अब बात आती है सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट की सच्चाई जानने की। तो हमने सबसे पहले इरा खान रिलेशनशिप (Ira khan Relationship) से गूगल किया। हमें उनकी वायरल तस्वीर में मौजूद लड़के के साथ कई फोटोज मिलीं। जिस युवक की फोटो वायरल है, वे नूपुर शिखरे हैं। शिखरे अभिनेता खान के नौकर नहीं फिटनेस ट्रेनर रहे हैं।

47

क्या है सच्चाई

 

हाल में इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शिखरे के साथ रिलेशनशिप को स्वीकार किया था। नूपुर ने 17 नवंबर 2020 को एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “क्योंकि हमें तैयार होना और मुस्कुराना पसंद है, शुभ दीपावली!” यही तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल कर दी गई।

57

इरा ने 11 फरवरी 2021 को ‘#myvalentine’ और ‘#dreamboy’  जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करते हुए नूपुर शिखरे संग एक फोटो शेयर की थी और लिखा था, “तुम्हारे साथ और तुमसे वादा करना फ़ख़्र की बात है।”

67

उरा की इस पोस्ट के बाद मीडिया में नूपुर और इरा के रिश्ते के बारे में कई रिपोर्ट छपी थीं। शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं जो कुछ समय से इरा खान को ट्रेनिंग दे रहे हैं। नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरा को ट्रेनिंग देते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं। नूपुर बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं। वो फिल्म इंड्सट्रीज में काफी पहचान रखते हैं और आमिर की बेटी के साथ लव रिलेशन में हैं। इसमें हिंदू नौकरी वाला एंगल से अफवाह उड़ाना पूरी तरह बचकानी हरकत है।

77

ये निकला नतीजा

 

हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इरा खान के किसी हिंदू नौकर संग भाग जाने की बात लिखी हो। स्पष्ट है कि आमिर खान की बेटी इरा खान के किसी हिंदू नौकर संग भाग जाने की बात कोरी अफवाह है।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos