फैक्ट चेक डेस्क. हाल में सरकार ने सोशल मीडिया, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और डिजिटल कंटेंट को लेकर नए नियम और दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें फेक न्यूज पर भी रोक लगाने की बात कही गई है। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का हवाला दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 3 महीनों के भीतर सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को किसी सरकारी आईडी के साथ वेरीफाई कराना होगा। ये अनिवार्य है वरना आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है?