फैक्ट चेक
जांड पड़ताल में हमने पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये तस्वीरें असम में आई मौजूदा बाढ़ की नहीं, बल्कि 2014 में बांग्लादेश में आई बाढ़ की हैं। हालांकि, रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें “डेली मेल ” की रिपोर्ट मिली, जो फरवरी, 2014 में छपी थी। यह खबर बांग्लादेश में बाढ़ के बारे में है।
इसमें इसी तरह की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें एक लड़का हिरण के बच्चे को बाढ़ के पानी से बचा रहा है। खबर के मुताबिक, यह घटना बांग्लादेश के नोआखली जिले की है।