पिछले महीने ICMR ने Antigen test kits के जरिए कोविड-19 के टेस्ट की अनुमति दी थी। Antigen test kits से 30 मिनट के भीतर टेस्ट का रिजल्ट पता चल जाता है।
जिन कंपनियों की Antigen test kits को ICMR ने मान्यता दी है। उनकी सूची ICMR की वेबसाइट पर भी है। इस सूची में मान्यता मिल चुकी टेस्टिंग किट के साथ उनके भी नाम हैं, जिनका वैलिडेशन या तो चल रहा है या फिर वह रिजेक्ट हो चुकी हैं। 17 जुलाई, 2020 को अपलोड की गई इस लिस्ट में Adchek का नाम नहीं है।