फैक्ट चेक
हमने वायरल पोस्ट के ट्विटर हैंडल के बायो को करीब से देखा और पाया की यह सारा पायलट का हैंडल नहीं है। सबसे पहले तो हैंडल में उनका नाम गलत लिखा गया है। अंग्रेजी में उनका नाम "Sarah" लिखा गया है जबकि उनका नाम "Sara" लिखा जाता है। इसके अलावा पॉलिटिक्स को "पोलटिक्स", कश्मीर को "कसमीर" लिखा है।
बायो में लिंक भी सचिन पायलट के नाम पर बने विकिपीडिया का है ना कि सारा पायलट का सारा पायलट जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्लाह की बहन हैं और पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला की बेटी हैं। यह हैंडल ट्विटर द्वारा सत्यापित (ब्लू टिक) भी नहीं है।