फैक्ट चेक
वीडियो के फ़्रेम को यांडेक्स (Yandex) पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि ये वीडियो 2017 की एक फ़िल्म ‘5 Headed Shark Attack’ की एक क्लिप है।
यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च करने पर सितंबर 2017 में अपलोड किया हुआ इस फ़िल्म का ऑफ़िशियल ट्रेलर मिला। इस ट्रेलर के वीडियो में आप वायरल वीडियो वाले हिस्से को 1 मिनट 5 वे सेकंड पर देख सकते है। इस दृश्य में शार्क हेलिकॉप्टर को नीचे पानी में गिराते हुए दिखाई दे रही है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा दृश्य 2017 की एक हॉलीवुड फ़िल्म ‘5 Headed Shark Attack’ से क्लिप किया गया है।
2017 में नेशनल जियोग्राफ़िक द्वारा 1 मिलियन डॉलर चुकाने के दावे से एक और फ़िल्म ‘Into the Storm’ की क्लिप को शेयर किया गया था। 2017 में इस वायरल दावे की जांच अमेरिकन फ़ैक्ट-चेकिंग वेबसाइट ‘स्नोपस’ ने की थी।