'जिस इलाके में पिता चलाते थे रिक्शा वहीं दरोगा बनकर पहुंची बेटी', सोशल मीडिया पर वायरल कहानी की पूरी सच्चाई

फैक्ट चेक.  Rickshaw Puller Daughter Inspector Fact Check: सोशल मीडिया पर आजकल एक महिला इंस्पेक्टर (Lady Inspector) की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह महिला उसी इलाके में दारोगा बन गयी हैं, जहां उनके पिता रिक्शा चलाते हैं।  लड़की का नाम प्रियंका नेगी (Priyanka Negi) बताया जा रहा है। तस्वीर किसी यूपीएससी पेज (UPSC Page) पर शेयर की गई हैं जिसे लाखों में फॉलोवर्स हैं। यहां लोग फोटो और कहानी पर यकीन करके इसे धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। हालांकि उसी पोस्ट पर एक यूजर के कमेंट ने पोस्ट पर शक़ पैदा कर दिया।

 

फैक्ट चेकिंग (Fact Check News) में आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला ? 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2020 5:09 AM IST / Updated: Jul 18 2020, 10:40 AM IST

15
'जिस इलाके में पिता चलाते थे रिक्शा वहीं दरोगा बनकर पहुंची बेटी', सोशल मीडिया पर वायरल कहानी की पूरी सच्चाई

 महिला पुलिस अधिकारी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा लोग एक मार्मिक कहानी को वायरल कर रहे हैं। रिश्क्शा चलाने वाले पिता की बेटी की कामयाबी की ये कहानी सोशल मीडिया पर छाई हैं जिसे लाखों लाइक्स और कमेंटस मिल रहे हैं।

25

क्या हो रहा है वायरल?

 

फेसबुक पेज ‘आईएएस की तैयारी’ ने एक एक महिला पुलिस अधिकारी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “रिक्सा चालक की बेटी उसी छेत्र की दरोगा बनी जिस छेत्र में उसके पिता रिक्सा चलाते हैं.. बधाई तो बनती है।”

35

फैक्ट चेकिंग 

 

इस वायरल पोस्ट के एक कमेंट में एक यूजर ने लिखा था, “ये हिमाचल में मेरे ज़िले में इंस्पेक्टर हैं और इनका नाम प्रियंका नेगी है। ये कबड्डी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी हैं। इनके पिता वकील हैं, न कि रिक्शा चालक।

 

इस कमेंट को लीड बनाते हुए हमने इस पोस्ट की पड़ताल करना शुरू किया। हमने सबसे पहले इस फोटो को गूगल रिवर्स इमेज पर “इंस्पेक्टर प्रियंका नेगी” कीबोर्ड के साथ सर्च किया। हमें यह तस्वीर फेसबुक पर प्रियंका नेगी नाम की यूजर के पेज पर 8 मई को अपलोडेड मिली। 
 

45

इस प्रोफाइल के अनुसार, प्रियंका भारतीय महिला कबड्डी प्लेयर हैं। साथ ही इस तस्वीर के साथ उन्होंने हैश टैग लिखे हैं #proudtobeapartofthehimachalpolice #bilapsurPolice जिससे मालूम होता है कि वो बिलासपुर पुलिस में हैं।

 

इसके बाद हमने प्रियंका नेगी के बारे में गूगल पर खोज की। हमें उन्हें लेकर कई खबरें मिलीं। खबरों के मुताबिक, प्रियंका नेगी हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी टीम की कैप्टन रह चुकी हैं। बतौर इंस्पेक्टर वे हिमाचल के सदर बिलासपुर पुलिस थाने में नियुक्त हैं। किसी भी खबर में नेगी के पिता के रिक्शा चालक होने की बात नहीं कही गयी थी। हमें पता चला कि प्रियंका बिलासपुर से 200 किलोमीटर दूर सिरमौर की रहने वाली हैं।

55

ये निकला नतीजा 

 

प्रियंका नेगी ने भी इस फर्जी दावे पर दुख जताया। मीडिया को उन्होंने बताया, “वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। मेरे पिताजी एक एडवोकेट हैं और साथ ही मेरे परिवार का पुश्तैनी बिज़नेस है। ऐसी फर्जी ख़बरें देख कर दुःख होता है। लोग अपनी पोस्ट्स पर कुछ लाइक्स के लिए बड़े-बड़े झूठ बोल देते हैं।”

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos