खबरों के मुताबिक, भारी बारिश के बाद उस्मानिया जनरल अस्पताल के आईसीयू समेत छह वार्डों में सीवेज का पानी भर गया। उस्मानिया अस्पताल को कोविड-19 की जांच और इलाज का सेंटर बनाया गया है। हालांकि, यह भी सही है कि इन दिनों बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की वजह से गंभीर स्थिति है। न्यूज एजेंसी ANI ने हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं।
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, बिहार के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं और राज्य के कई हिस्सों में आने जाने के लिए लोग नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा, बिहार उन राज्यों में है, जहां कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की जांच करने के मामले में बिहार 19 राज्यों में सबसे निचले पायदान पर है।