क्या बच्चों का तीन आंखों के साथ जन्म लेना संभव है?
बच्चे एक एक्स्ट्रा आंख के साथ पैदा हो सकते हैं लेकिन ऐसा होना एक दुर्लभ घटना होती है। ऐसा एक बेहद कम केसेज़ में पाए जाने वाले जेनेटिक डिस-ऑर्डर डाईप्रॉसोपस की वजह से होता है जिसमें शरीर के अंग तो नॉर्मल होते हैं लेकिन चेहरे के कुछ हिस्से दो-दो हो जाते हैं। ये आपस में जुड़े हुए जुड़वा बच्चों की तरह का एक केस है। इस तरह के विकारों के साथ पैदा हुए ज़्यादातर बच्चे मृत पैदा होते हैं। इस विकार में अक्सर दिमाग, रीढ़ की हड्डी, दिल और कई ऑर्गन में विकृतियां उत्पन्न हो जाती हैं।
यहां ये भी जानना ज़रूरी है कि शरीर के अंगों के यूं डुप्लिकेट हो जाने के ऐसे विकार बगैर उनका स्वरुप बिगड़े नहीं होते। अगर किसी तस्वीर में आपको शरीर का कोई हिस्सा एक्स्ट्रा दिखे और वो बगैर स्वरूप में किसी बदलाव के एकदम ठीक दिखे तो उसके फ़र्ज़ी होने के चांस काफ़ी बढ़ जाते हैं।