इस जानकारी के आधार पर हमने इंटरनेट पर कीवर्ड सर्च किया। हमें पता लगा कि बीते साल 24 जुलाई, 2019 को जॉर्डन के पहले मिलिट्री म्यूजियम का उद्घाटन हुआ था। इस म्यूजियम में सेना के पुराने टैंकर और हेलीकॉप्टर वगैरह पानी की सतह से 28 मीटर नीचे रखे हुए हैं। पानी में डूबे इस म्यूजियम के अंदर रखे सैन्य साजो-सामान के साथ पर्यटक अक्सर तस्वीरें खिंचवाते रहते हैं, जिन्हें यहां देखा जा सकता है।