सच क्या है?
पड़ताल में पता चला कि यह मशहूर एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की तस्वीर है। रिवर्स सर्च में हमें यह इमेज गेटी इमेजेस पर मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, मैनहट्टन सबवे के ऊपर हवा के चलते मर्लिन मुनरो की ड्रेस उड़ी थी, उसी वक्त यह फोटो क्लिक किया गया था। मैरिलन मोनरो की भी एक तस्वीर को फोटोशॉप करके सोनिया गांधी का चेहरा लगा के शेयर किया गया था।