धड़ल्ले से वायरल होती हैं सोनिया गांधी के नाम ये मॉडर्न-फिल्मी फोटोज, सच्चाई जानते ही समझ जाएंगे झूठ का खेल

फैक्ट चेक डेस्क.  Sonia Gandhi Fake Photos: कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का नाम दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं (फोर्ब्‍स की लिस्‍ट) में शुमार किया जाता है। वह मौजूदा भारतीय राजनीति में प्रमुख स्‍थान भी रखती हैं। विरोधी उनके विदेशी मूल के होने को अक्‍सर मुद्दा बनाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्‍ट और कई फोटोज नजर आ जाते हैं, जिन्‍हें द्वेष भाव में सोनिया गांधी की तस्‍वीरें बताकर शेयर किया जाता है। जबकि इन तस्‍वीरों की सच्‍चाई कुछ और ही है। सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी के नाम के दावे के साथ किसी भी विदेशी अभिनेत्री की तस्वीरें शेयर कर दी जाती हैं। इनमें महिलाओं को खुले कपड़ों और किसी पुरुष मित्र के साथ दिखाया जाता है। इन तस्वीरों के साथ किए गए दावे और उनकी असलियत आपको होश उड़ा देगी। 

 

आज इस स्टोरी हम आपको सोनिया गांधी की फेक तस्वीरें (Sonia Gandhi Fake Images) और उनकी सच्चाई बता रहे हैं-  

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2020 9:26 AM IST / Updated: Jul 19 2020, 06:26 PM IST
112
धड़ल्ले से वायरल होती हैं सोनिया गांधी के नाम ये मॉडर्न-फिल्मी फोटोज, सच्चाई जानते ही समझ जाएंगे झूठ का खेल

अतीत में भी कई बार चरित्रहनन कैप्शन के साथ फोटोशॉप की हुई तस्वीरों को पोस्ट करके सोनिया गांधी को बदनाम करने के लिए ऐसे प्रयास किए गए हैं। इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को लगातार शर्मिंदा करके और उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसे पोस्ट शेयर किये जाते है। सोनिया गांधी विशेष रूप से इस तरह के प्रचार का निशाना बनती रही हैं क्योंकि वो ‘भारतीय संस्कृति’ की प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।

212

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

दावा 1 

 

ट्विटर हैंडल गुलज़ार अहमद @GulzariyaAhmed ने 15 मई 2020 को एक तस्‍वीर को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘देखो कांग्रेसियो अपनी राजमाता को #भगवाशेरयोगी_जी सोनिया गांधी’

312

सच क्या है? 


तस्‍वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। शुरुआती नतीजों में ही हमें IMBD वेबसाइट पर ओरिजनल तस्‍वीर मिली। दरअसल ओरिजनल तस्‍वीर जेम्‍स बॉन्ड सीरीज की पहली मूवी डॉ. नो से जुड़ी हुई है। तस्‍वीर में दिख रहीं एक्‍ट्रेस का नाम Ursula Andress है। 

412

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

दावा 2

 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम से सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हुई और कहा गया कि, वो डांस बार में काम करती थीं। 

512

सच क्या है?

 

पड़ताल में पता चला कि यह मशहूर एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की तस्वीर है। रिवर्स सर्च में हमें यह इमेज गेटी इमेजेस पर मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, मैनहट्‌टन सबवे के ऊपर हवा के चलते मर्लिन मुनरो की ड्रेस उड़ी थी, उसी वक्त यह फोटो क्लिक किया गया था। मैरिलन मोनरो की भी एक तस्वीर को फोटोशॉप करके सोनिया गांधी का चेहरा लगा के शेयर किया गया था। 

612

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

दावा 3

 

एक फेसबुक पेज ने सोनिया गांधी और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम के बीच बैठक की एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें दिखाया गया था कि सोनिया गांधी राष्‍ट्रपति मौमून अब्‍दुल की गोद में बैठी हुई हैं। इस तस्‍वीर को 36,000 से भी अधिक शेयर किया गया।

712

सच क्या है? 

 

दरअसल ये एक फोटोशॉप की गई तस्वीर थी। बैठक में सोनिया गांधी दूसरी कुर्सी पर बैठी मौजूद थीं लेकिन तस्वीर को फोटोशॉप करके इसे आपत्तिजनक बना दिया गया। 

812

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

दावा 4  

 

इस तस्वीर को सोनिया गांधी की युवा दौर की तस्वीर बताया गया। साथ ही दावा किया गया कि वो किसी की गोद में बैठी नजर आई थीं। पोस्ट को कई फेसबुक ग्रुप्स व पेजों पर शेयर किया गया है। इसके अलावा इस और इन जैसी कई अन्‍य तस्‍वीरों को कई व्‍हाट्सएप ग्रुप्‍स में भी शेयर किया गया।

912

सच क्या है? 

 

मजेदार बात ये है कि जिन तस्‍वीरों को सोनिया गांधी के युवा दिनों की तस्‍वीर बताई जा रही थी वो असल में हॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्सुला एंड्रेस नाम की निकली। यह स्विस एक्‍ट्रेस जेम्‍स बॉन्‍ड की फिल्म ‘Dr. No’ में नजर आ चुकी हैं। ये तस्‍वीरें इसी फिल्‍म के सेट की हैं। उर्सुला के साथ स्कॉटिश एक्‍टर शॉन कॉनरी हैं, वो पर्दे पर ब्रिटिश जासूस जेम्स बॉन्‍ड बनने वाले पहले एक्‍टर हैं।

1012

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

दावा 5

 

एक और तस्वीर को सोनिया गांधी की पुरानी फोटो बताकर शेयर किया गया। आपत्तिजनक कैप्शन के साथ ये तस्वीर फेसबुक, ट्विटर सभी जगह फैल गई। 

1112

सच क्या है? 

 

ये तस्वीर भी अभिनेत्री Ursula Andress की है। गूगल रिवर्स सर्च इमेज में असली फोटो से जुड़ी जानकारी गैटी इमेज पर भी मौजूद है।  
 

1212

सोशल मीडिया पर कई फेसबुक ग्रुप्स में सोनिया गांधी के नाम के दावे के साथ फर्जी तस्वीरों का अंबार लगा हुआ है। इन तस्वीरों को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष से कोई लेना-देना नहीं है। अक्सर ही सोशल प्लैटफॉर्म पर ये तस्वीरें वायरल हो जाती हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos