फेक चेक डेस्क. सोशल मीडिया एक ऐसी भयानक दुनिया है जहां सिर्फ तमाशा ही नहीं होता कई बार इसकी वजह से हंगामे और दंगे भी हो जाते हैं। कोई रातो-रात स्टार बन जाता है तो ज्यादातर मामलों में इंसान घर बैठे उल्लू बन जाता है। ऐसे ही बीते कुछ दिनों से एक अद्भुत किसान की चमत्कारी सब्जी चर्चा में थी। फेसबुक, ट्विटर पर करोड़पति बनने वाले किसान का जलवा चढ़ ही रहा था कि भंडाफोड़ हो गया। सोशल मीडिया पर लोग इस लाखों की सब्जी वाली FAKE Farming खबर से बेवकूफ बन गए। एक लाख रु. प्रति किलो वाली दुनिया की सबसे महंगी सब्जी उगाने का दावा करने वाले इस किसान की सच्चाई किसी को भी हैरान कर सकती है। पिछले कुछ दिनों से दावा किया जा रहा था कि बिहार (Bihar) में एक किसान ने हॉप शूट्स (Hop Shoot) नाम की सबसे मंहगी सब्जी उगाई है जिसकी कीमत ही लाखों में हैं। देखते ही देखते लोग इस कहानी से इतने प्रभावित हो गए इसे कृषि क्षेत्र में बेंचमार्क कहा जाने लगा। एक लेडी IAS अफसर ने भी इस कहानी को साझा किया तो लोग किसान की असलियत जानने टूट पड़े। लेकिन फेक चेक में किसान और फसल दोनों की कहानी हवा-हवाई निकली है। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?