वायरल पोस्ट क्या है?
ट्विटर यूज़र @captjasdeep ने बर्फ़ीली जगह में सैनिकों की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं आशा करता हूं हमारे देश को पता हो कि कनाडा की आर्मी चीनी PLA सैनिकों को विंटर वॉरफ़ेयर की ट्रेनिंग दे रही है। ” अपने बायो के मुताबिक ये यूज़र इंडियन आर्म्ड फ़ोर्स का हिस्सा है। इस आर्टिकल के लिखे जाने तक ट्वीट को 1,600 लोग शेयर कर चुके हैं और 5,000 लाइक्स भी मिल चुके हैं।