Fact Check; कोरोना से बचने के लिए चीन ने जला दिए हजारों जिंदा सूअर, जानें वायरल video की सच्चाई
नई दिल्ली. चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तक यहां 2000 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 74 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस को लेकर सोसल मीडिया पर तमाम वीडियो और जानकारियां वायरल हो रही हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि कैसे हजारों सूअरों को जिंदा जलाया और दफनाया जा रहा है।
क्या है दावा? इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चीन का है और कोरोना वायरस से बचने के लिए चीन की सरकार ऐसा कर रही है। साथ ही लोग यह भी कह रहे हैं कि चीन में लोगों को बुरा खाने की सजा मिल रही है।
क्या है सच्चाई? जब हमने यह वीडियो गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि इसे जनवरी 2019 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। जब इसके बार में हमने और जानकारी इकट्ठी की तो पता चला कि यह वीडियो चीन का ही है।
यानी सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है कि वीडियो चीन का है। यह तो सच है। लेकिन इसका कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है।
क्यों इतनी बड़ी संख्या में सूअरों को जलाया गया? जब हमने और वेबसाइट को देखा तो पता चला कि चीन में पिछले साल सूअरों को जिंदा जलाया और दफनाया गया था, क्यों कि चीन में 2018 में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैला था।
स्वाइन फ्लू से चीन में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद वहां की सरकार ने हजारों सूअरों को जिंदा जला दिया था।