सच क्या है?
सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट की जांच-पड़ताल के लिए हमने गूगल और ट्विटर पर सर्च किया। खोज करने पर मालुम हुआ की यह हैंडल अब उपलब्ध नहीं है। इसके बाद हमनें रंजन गोगोई का ट्विटर हैंडल भी खोजने की कोशिश की। हमें पता चला की रंजन गोगोई ट्विटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि गोगोई के नाम से कुछ फ़र्ज़ी एकाउंट्स ट्विटर पर मौजूद हैं। वहीं वायरल पोस्ट में दूसरा दावा कि गोगोई को बीजेपी पार्टी ने सांसद मोननीत किया भी फर्जी है वो राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए गए थे। उस समय से मामला काफी सुर्खियों में रहा।
हमनें इसके बाद "ranjan gogoi on cancelling election" जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर गूगल पर खोज की। ऐसा कोई बयान या लेख नहीं मिला जिसमें गोगोई ने यह या इस तरह चुनाव रद्द करने पर कुछ कहा हो। इसलिए गगोई के नाम ये दावे पूरी तरह फर्जी हैं।