नई दिल्ली. भारत के पूर्व चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई की तस्वीर के साथ एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया गया है की ये ट्वीट स्वयं गोगोई ने किया है। ट्वीट किये गए बयान का सार ये है की कोरोनावायरस महामारी से पहुंचे नुक्सान के मद्देनज़र भारत में अगले दस वर्षों तक चुनावों को रद्द कर देना चाहिए और नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री नियुक्त करते रहना चाहिए। इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को अलग अलग कैप्शंस के साथ शेयर किया गया है।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या वाकई चीफ जस्टिस ने अगले दस सालों तक चुनाव न होने की मांग की है (Does CJ Ranjan Gogoi demanded no election in next 10 years) आखिर सच क्या है?