खोजने पर हमें केजरीवाल के इस कथित ट्वीट का सिर्फ यही एक स्क्रीनशॉट मिला, जिसमें स्टोरी लिखे जाने तक 517 रीट्वीट और 3841 लाइक दिख रहे हैं। अगर केजरीवाल सचमुच ऐसा ट्वीट करते तो मिनटों में उसके कई स्क्रीनशॉट ले लिए जाते और वो वायरल भी आम आदमी पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अंकित लाल ने भी केजरीवाल के नाम इस फर्जी ट्वीट का खंडन किया।