क्या CM केजरीवाल से हुई ये भूल राहत इंदौरी की जगह मुनव्वर राणा को दे डाली श्रद्धांजलि? जानें सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क.  CM Arvind Kejriwal fake news: मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। राहत इंदौरी के निधन पर सोशल मीडिया पर देश की कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया।  इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक कथित ट्वीट वायरल हुआ। इसके जरिये दावा किया जाने लगा कि केजरीवाल ने राहत इंदौरी की जगह शायर मुनव्वर राना को श्रद्धांजलि दे दी है। ट्वीट देखकर ऐसा लग रहा कि ये अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट है।

 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2020 10:01 AM IST / Updated: Aug 14 2020, 04:36 PM IST
16
क्या CM केजरीवाल से हुई ये भूल राहत इंदौरी की जगह मुनव्वर राणा को दे डाली श्रद्धांजलि? जानें सच्चाई

केजरीवाल के नाम पर वायरल ये ट्वीट फर्ज़ी है। केजरीवाल ने ट्विटर पर राहत इंदौरी को ही श्रद्धांजलि दी थी।

26

वायरल पोस्ट क्या है?  

 

इस ट्वीट में लिखा है, "मशहूर शायर मुनौव्वर राणा साहब के निधन की खबर जानकर बेहद दुख हुआ। आज देश ने एक महान शख़्सियत को खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।
 

36

फर्जी ट्वीट को सच मान कर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि निधन राहत इंदौरी का हुआ, लेकिन केजरीवाल ने मुनव्वर राना को श्रद्धांजलि दे दी, जो अभी जिंदा हैं। 

46

फैक्ट चेक 

 

केजरीवाल ने राहत इंदौरी के निधन पर ही श्रद्धांजलि दी थी। उनके उसी ट्वीट में छेड़खानी की गई और 'राहत इंदौरी' को हटाकर 'मुनौव्वर राणा' जोड़ दिया गया। ट्वीट को ध्यान से देखने पर समझ आ रहा है कि 'मुनौव्वर राणा' का फॉन्ट साइज ट्वीट में लिखे बाकी शब्दों से मेल नहीं खाता। ट्वीट में 'मुनव्वर राना' का नाम भी गलत (मुनौव्वर राणा) लिखा हुआ है। 

56

खोजने पर हमें केजरीवाल के इस कथित ट्वीट का सिर्फ यही एक स्क्रीनशॉट मिला, जिसमें स्टोरी लिखे जाने तक 517 रीट्वीट और 3841 लाइक दिख रहे हैं। अगर केजरीवाल सचमुच ऐसा ट्वीट करते तो मिनटों में उसके कई स्क्रीनशॉट ले लिए जाते और वो वायरल भी आम आदमी पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अंकित लाल ने भी केजरीवाल के नाम इस फर्जी ट्वीट का खंडन किया। 

66

ये निकला नतीजा 
 

 

ऐसे में ये साबित होता है कि CM केजरीवाल ने दिवंगत शायर राहत इंदौरी को ही श्रद्धांजली दी थी। उनके नाम फर्जी ट्वीट बनाकर भ्रम फैलाया जा रहा था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos