पुलिस ने बताया पूरा मामला-
पुलिस ने पूरा मामला विस्तार से बताया। वसाई कोलीवाड़ा में अज़हर खान के घर 2 अप्रैल को लॉकडाउन के बावजूद महाराष्ट्र के मुम्ब्रा से कुछ मेहमान आए थे। वसाई पुलिस को शक हुआ कि 8-9 लोगों का यह समूह कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है क्योंकि पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक इन लोगों ने दिल्ली के तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती थी। स्थानीय पुलिस की एक टीम और कुछ प्रशासनिक अधिकारी उन मेहमानों की जांच करने अज़हर खान के घर गए, जांच के दौरान उनमें से किसी में भी वायरस के लक्षण नहीं पाए गए। जब पुलिस बाकी अधिकारियों की टीम के साथ वापस लौट रही थी तो अज़हर खान और उनके मेहमानों ने पटाखे जलाने शुरू कर दिए। पुलिसकर्मी उनके पास वापस गए और इस तरह की हरकतें न करने को कहा जो सोशल डिस्टेंसिंग को खराब कर रही हों।
एसपी गौरव सिंह ने मुम्बई मिरर को जो बयान दिया उसके मुताबिक खान और उनके मेहमानों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर उस जगह से निकल जाने को कहा। थोड़ी देर बाद इन लोगों का समूह हिंसक हो उठा। पुलिस ने लोगों को तितर- बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया।